अगर आप पटना से छपरा प्रतिदिन यात्रा करने वालों में से है तों ये ख़बर आपके लिए है. रेल प्रशासन की ओर से छपरा और पाटलिपुत्र के बीच रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली पैसेंजर ट्रेन का एक जनवरी से परिचालन बंद कर दिया गया है।
यात्रियों कों काफी दिक्क़तो का सामना करना पढ़ रहा है
बता दें की पाटलिपुत्र स्टेशन से छपरा जंक्शन तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है जिससे यात्रियों कों काफ़ी दिक्क़त का सामना करना पढ़ रहा है. बता दें की यह ट्रेन पूजा स्पेशल ट्रेन थी जिससे पाटलिपुत्र स्टेशन से छपरा जंक्शन तक चलती थी. यह ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन से सुबह 8:15 में खुलती थी और छपरा जंक्शन पर सुबह 10:50 तक पहुँचा देती थी.
एक दिन में हजारों लोग सफ़र करते थे इस रेल से
बता दें की यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दीघा हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशन पर रूकती थी जिससे हजारों लोगों कों पटना से छपरा और छपरा से पटना आने में सहूलियत होती थी. पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे छपरा पंहुचाती थी । वहीं वापसी में यह ट्रेन प्रतिदिन छपरा स्टेशन से 15.20 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुँचती थी.
पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के वजह से शुरु हुआ था परिचालन
बता दें की पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और छपरा के बीच दिनांक 09.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन शुरु किया गया था जो फिलहाल बंद कर दिया गया है.
ट्रेन से बस का किराया चार गुना
जानकारी के लिए बता दें की पाटलिपुत्र से छपरा के लिए पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा 25 रुपया था जबकि सरकारी बस का किराया 116 रूपये है और प्राइवेट बसों का किराया 120 रुपया इससे यात्रियों के जेब पर भारी भरकम बोझ पड़ने वाली है.
रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह