आंबेडकर जयंती पर घरों में ‘ दीपावली ‘ मनाएंगे जदयू कार्यकर्त्ता 

13 अप्रैल को जदयू बापू सभागार में धूमधाम से मनाएगी अंबेदकर जयंती, 14 अप्रैल को पुरे बिहार भर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा.यह जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जदयू कार्यालय पटना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

दीपावली मनाएंगे जदयू कार्यकर्ता 

बिहार प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बिहार सरकार में मंत्री जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा की जदयू द्वारा 13 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में डाॅ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। और 14 अप्रैल को जदयू के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह को दीपावली के रूप में मनाएंगे। 

13 अप्रैल को बापू सभागार में आयोजित जयंती समारोह में शामिल होंगे CM नीतीश 

प्रेसवार्ता में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की 13 अप्रैल को बापू सभागार में आयोजित जयंती समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ नेतागण एवं प्रदेश भर से जदयू कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्तागण पूरे उत्साह के साथ जुटेंगे।

महापुरुषों का नाम लेने वाले बहुतों मिल जाएंगे – उमेश कुशवाहा 

आगे उमेश कुशवाहा ने कहा की अंबेडकर के सपनों को जमीन पर उतारने का काम जिस तरह हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने किया है, वैसा स्वतंत्र भारत में किसी और मुख्यमंत्री या राजनेता ने नहीं किया। बीते 19 वर्षों में समाज के शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्गों तक विकास की किरणें पहुंची हैं। राजनीति में महापुरुषों का नाम लेने वाले बहुतों मिल जाएंगे लेकिन उनके आदर्शों को व्यवहार में अपनाना और उनके सपनों को जीवन का उद्देश्य बना लेना सबके बस की बात नहीं।