ABP न्यूज के पत्रकार बने नीतीश और तेजस्वी की पसंद, बनाए गए सूचना आयुक्त

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

जिस बैठक में आठ माह बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाक़ात हुई थी, उस बैठक का नतीजा निकल गया है. बिहार में सूचना आयुक्त का पद खाली था. इसी पद पर नियुक्ति के लिए बैठक आयोजित की गई थी. इसकी अधिसूचना 4 सितंबर को जारी कर दी गई.

बिहार के सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कुमार की नियुक्ति की गई है.

प्रकाश कुमार अभी एबीपी न्यूज में सीनियर न्यूज एडिटर के पद पर हैं. 2003 में एबीपी न्यूज (तब स्टार न्यूज) से जुड़ने से पहले वे यूपी की राजधानी लखनऊ में जी न्यूज की कमान संभाल चुके हैं. ईएनबीए अवार्ड से इन्हें दो बार सम्मानित किया जा चुका है. राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश की अच्छी पकड़ है. बिहार के जाने माने पत्रकारों में प्रकाश की गिनती होती है. वही ब्रजेश मेहरोत्रा तीन दिन पहले बिहार के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं.