पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म के स्क्रूटनी के बाद वैलिड लिस्ट आ गयी है जिसमें कई उम्मीदवारों के पर्चे अवैध घोषित किया गया है. आइये जानते है सेंट्रल पैनल किन उमीदवारों की पर्चे रद्द हुए है.
जनसुराज, NSUI समेत निर्दलीय प्रत्याशी के पर्चे रद्द
बुधवार कों पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का नामांकन का आखिरी दिन था सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पर्ची जमा किया था उसके बाद अगले दिन 20 मार्च कों उम्मीदवारों की नामांकन पर्चे कों सत्यापन किया गया जिसमें कई उम्मीदवारों की पर्चे कों रद्द कर दिया गया.
अध्यक्ष पद के लिए जिनके रद्द हुए पर्चे
1. दिवेश दीनू ( जनसुराज )
2. मनोरंजन कुमार राजा ( NSUI )
3. धीरज कुमार ( निर्दलीय )
उपाध्यक्ष पद के लिए जिनके रद्द हुए पर्चे
1. धीरज कुमार
महासचिव पद के लिए जिनके रद्द हुए पर्चे
1. मंजीत कुमार
2. अंकित कुमार
संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी उम्मीदवारों की पर्चे सत्यापन में सही पाये गये है.