रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
लेडी सिंघम कहे जाने वाली बिहार कैडर की 2019 बैच की IPS ऑफिसर काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा के बाद राजनीति में कदम रखनी क़ी ख़बर पुरे बिहार में चर्चा का विषय बना पर अब आगे क्या करना चाहती है काम्या मिश्रा हम आपको बताते है.
उडिशा में रहकर पिताजी के काम में हाँथ बटायेंगी
आईपिएस काम्या मिश्रा को लेडी सिंघम कहा जाता है। 2019 में उन्होंने अपने पहले अटेम्प्ट में ही UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम क्रैक कर लिया था। काम्या मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उडिशा में उनके परिवार का बिजनेस है और वो अपने पापा के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि वो अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी हैं और बिजनेस संभालने में उनका साथ देना चाहती हैं।
वंचित बच्चों कों देंगी निशुल्क शिक्षा है पूरा
आगे उन्होंने कहा क़ी पिता के कारोबार में साथ देने के साथ ही बच्चों कों निःशुल्क शिक्षा देने क़ी पुराने सपनो कों करेंगे पूरा करेंगे. आज भी बड़े स्तर पर बच्चे शिक्षा से वंचित है. अन्य तरिके से भी समाज के लिए कार्य करुँगी.
परिवार का विरासत संभालने के लिए लेना पड़ा कठोर निर्णय
काम्या ने बताया कि उन्हें यह निर्णय लेने में काफी कठिनाई हुई. उनका मन पुलिस विभाग में लग गया था।अपने सपने और परिवार की विरासत संभालने के लिए यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। पुलिस सेवा लोगों की बेहतरी का अच्छा माध्यम है,
कौन है आईपीएस काम्या मिश्रा
काम्या मिश्रा की पहचान एक तेज-तर्रार पुलिस अफसर की रही है। ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं। बारहवीं में 98% अंक लाने के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली। काम्या सिर्फ 22 साल की उम्र में आईपीएस बनी और उन्हें बिहार कैडर एलॉट किया गया।
अभी इस्तीफा नहीं हुआ है मंजूर
उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर्स को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंपा। फिलहाल, इसे स्वीकार नहीं किया गया है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि काम्या का इस्तीफा अभी मुख्यालय से स्वीकृत नहीं हुआ है। इस संबंध में मुख्यालय की ओर से फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है। काम्या मिश्रा बिहार के दरभंगा में SP के तौर पर कार्यरत थीं।
जीतन सहनी हत्याकांड में SIT टीम का किया था नेतृत्व.
जीतन सहनी हत्याकांड के लिए जिस विशेष जांच टीम का गठन किया गया था उस टीम का नेतृत्व काम्या मिश्रा ही कर रही थीं. काम्या मिश्रा ने इस केस की काफी गहराई से तफ्तीश की थी और बाद में आरोपियों को पकड़ा भी गया था। जानकारी के लिए बता दें काम्या मिश्रा ने पटना में गाय घाट शेल्टर होम केस (Gaighat Shelter Home Case, Patna) सहित कई बड़े मामलों की भी जांच कर चुकी है।