रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
वीआईपी प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की उनके ही घर में हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से गोदकर की गई है। पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी है और शुरुआती जांच में इसे निजी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।
ग्रामीण SP दरभंगा काम्या मिश्रा करेंगी मामले की जांच
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम ( SIT ) का गठन किया गया है, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चन्द्र चौधरी बिरौल थानाध्यक्ष, तकनीकी कोषांग दरभंगा शामिल किया गया है।
कौन है IPS काम्या मिश्रा
काम्या मिश्रा पटना में गाय घाट शेल्टर होम केस (Gaighat Shelter Home Case, Patna) सहित कई बड़े मामलों की जांच कर चुकी हैं। काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। दरभंगा ग्रामीण SP काम्या मिश्रा ने बहुत ही कम उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
काम्या को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया था।