अभी हल्की धूप है लेकिन आज होगी मूसलाधार बारिश, अलर्ट पर प्रशासन

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बिहार पर मॉनसून मेहरबान तो है, लेकिन ये मेहरबानी कई जगहों पर मुश्किलों में बदल गई है. बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

बिहार में हिंदुओं के लिए आज का दिन खास है. आज एक साथ कई त्योहार हैं. बारिश इस उत्सव में खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 19 जिलों में अभी भी मानसून सक्रिय है. उत्तर बिहार के सारण, वैशाली, गोपालगंज में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. वही 3 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद आदि जिलों में तेज बारिश होगी. गया, नवादा और अरवल में वज्रपात की संभावना है.

बता दे रविवार को राज्य के रोहतास जिले में सबसे ज्यादा 141.2 एमएम बारिश हुई. इसे बाद गया में 119, औरंगाबाद में 118.4, बेगूसराय में 110, मधेपुरा में 106, मुगंरे में 105.5, खगड़िया में 98.2, नालंदा में 72.6, जमुई और सीतामढ़ी में 72.6, बांका में 70.6 और नवादा में 68 एमएम बारिश हुई.