बिहार में बड़ा हादसा : बाढ़ के पानी में समाया वायुसेना का हेलीकॉप्टर …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

बाढ़ का प्रकोप झेल रहे बिहार से एक बड़ी ख़बर आ रही है बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. बाढ़ में राहत – बचाव कार्य में लगे भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर दूर्घटना का शिकार हो गया.

कब और कहाँ हुई दुर्घटना.

मुजफ्फरपुर के औराई में वायु सेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया है. सीतामढ़ी से हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर जा रहा था. नया गांव के वार्ड 13 में ये हादसा हुआ है. हेलीकॉप्टर बिहार की बाढ़ में क्रैश हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जवान और पायलट सुरक्षित हैं.

हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा था

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. बाढ़ में राहत – बचाव कार्य में लगे भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर दूर्घटना का शिकार हो गया. बता दें की वायुसेना ने इसे एहतियातन लैंडिंग बताया है और हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन कर्मी सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के औराई स्थित घनश्यामपुर में ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री ड्रॉप कर रहा था.

इंजन हुआ फेल, पायलट की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी टली

घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोग और दो पायलट को बाहर निकाला. आपदा प्रबंधन विभाग बताया कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसे होने से टल गया.

बाढ़ का प्रकोप झेल रहा हैं बिहार

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरअसल, नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के बाद 29 सितंबर को कोसी बैराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह 1968 के बाद छोड़ा गया सर्वाधिक पानी है. इस बैराज से 1968 में अधिकतम 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसी वजह से बिहार और यूपी के तमाम जिलों में बाढ़ का संकट पैदा हो गया है.