रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पटना के परसा में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गयी है. आग कों बुझाने के लिए अभियान जारी है. आग कों बुझाने के लिए 1 दर्जन से अधिक दमकल कि गाड़ी पहुंची है.
कब और कैसे लगी आग
पटना के परसा थाना अंतर्गत दरियापुर गाँव में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोग ने बताया कि फैक्ट्री के एक कोने से तेजी से धूआं निकलने लगा. एक छोटी सी चिंगारी से देखते ही देखते आग कि लपटे तेज हो गयी आग पुरे फैक्ट्री में फैल गया. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. गाँव के ही लोगों ने इसकी सुचना परसा बाज़ार थाने कों दी. सुचना मिलते ही परसा बाज़ार थाने ने इसकी सुचना फायर बिग्रेड कों दी. मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड कि टीम आग बुझाने के लिए जुट गयी है और अभियान जारी है.
आसपास में रहने वालों कों प्रशासन ने किया अलर्ट
आग का फैलाव इतना तेज है कि फायर बिग्रेड कि 1 दर्जन से अधिक गाड़िया लगी हुई है. मौके पर परसा बाज़ार थाने कि थाना प्रभारी मेनका रानी ने आसपास रह रहे लोगों से अलर्ट रहने कि अपील कि है. फिलहाल आग कों बुझाने का अभियान जारी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी.