बिहार में फिर ट्रेन हादसा, लोको पायलट की लापरवाही आई सामने

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित हो गयी।  इसके चलते ट्रेन के डिब्बे इंजन से अलग हो गए। यह हादसा कर्पूरी ग्राम और पूसा स्टेशन के पास हुआ है। 

जानकारी के अनुसार कपलिग खुलने से दो बोगी इंजन समेत अलग हो गए। जबकि बाकी बोगियां पीछे रह गई। गनीमत रही की इस हादसे में अब तक किसी को चोट नहीं आई है। रेलवे अमला मौके पर पहुंच कर सुधार कार्य कर रहा है।

चालक की सूझबूझ से टला हादसा

इस घटना के बाद रेल यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया. खुदीराम बोस पूरा और कर्पूरी ग्राम के बीच हुए इस हादसे के बाद ड्राइवर द्वारा नजदीकी स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दिए जाने के बात मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया और उसे आगे के लिए रवाना किया गया. इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई.

कपलिंग टूटने से हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि इंजन को बोगी से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही। बाद में इंजन को बोगी से जोड़कर ट्रेन को 11 बजकर 16 मिनट पर रवाना किया गया।