दस साल में मांझी इस अस्पताल के हालात नहीं सुधार पाए तो कार्यकर्ताओ ने उठा लिया है बीड़ा

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

दरअसल गया जिले के इमामगंज विधानसभा के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में काफी जल जमाव है जिसके कारण रोगियों व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है. दस साल से अधिक जीतनराम मांझी इस क्षेत्र से विधायक रहे लेकिन उन्होंने बदतर हालात में पड़े अस्पताल को दुरस्त नहीं करवाया. अब मांझी के कार्यकर्ताओ ने रानीगंज अस्पताल को बेहतर बनाने का ज़िम्मा उठाया है और इस संबंध में डीएम को भी सूचित किया है.

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को कुछ दिन पूर्व सूचना दी थी. केंद्रीय मंत्री मांझी के दिशा निर्देश पर आज हम पार्टी के शिष्टमंडल ने अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र अस्पताल का दौरा किया है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने बताया कि जिलाधिकारी से उपरोक्त समस्या पर फोन पर बात की और कहा कि जल निकासी व मिटटी भराई करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया जाए ताकि मरीजों को इसका समुचित लाभ मिल सके.

इस मौके पर शिष्टमंडल में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है हमारे नेता जीतन राम मांझी और डॉ संतोष मांझी इमामगंज की समस्या को लेकर सक्रिय हैं, हरेक छोटी बड़ी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करते हैं।

प्रदेश सचिव अनिल यादव महिला जिला अध्यक्ष रूबी देवी जिला परिषद व हम के वरिय नेता पार्वती देवी मुखिया श्याम सुंदर शरण भाजपा की मंडल अध्यक्ष संजय सिंह आदि शामिल रहे.