मनोज भारती कों मिला जनसुराज की कमान, प्रशांत कुमार ने सौंपी जिम्मेवारी …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार में जनसुराज का स्थापना हो गया है 2 अक्टूबर कों वेटरनरी कॉलेज मैदान से जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जनसुराज पार्टी का आगाज किया है. जो बिहार के राजनीति में सक्रिय रहेगी. जिसकी कमान प्रशांत किशोर ने पूर्व भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे मनोज भारती को दी है।

कौन है मनोज भारती ?

भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थान आईआईटी, कानपुर में दाखिला लिया और 1985 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की। उन्हें विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव, प्रशासन (AD) के रूप में नियुक्त किया गया था।

भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने के बाद, राजदूत भारती ने तेहरान, द हेग, काठमांडू, अंकारा और यांगून में भारतीय दूतावासों में काम किया है। उन्होंने भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में भी काम किया है। विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में, उन्होंने बांग्लादेश की देखभाल की है और ई-गवर्नेंस और आईटी प्रभाग का भी नेतृत्व किया है। सितंबर 2015 में यूक्रेन में भारत गणराज्य के राजदूत के रूप में कीव में शामिल होने से पहले, उन्होंने मई 2011 से सितंबर 2015 तक बेलारूस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है .