होटल में ठहरे थे कई युवक और युवतियां, पुलिस ने मार दिया छापा, फिर…

रिपोर्ट- रामरूप राय

समस्तीपुर शहर के बीचों बीच स्थित स्टेशन रोड पार्सल गेट के सामने जिले की टाउन थाना, महिला थाना व एससी/एसटी थाने की पुलिस ने एक रेस्ट हाउस में छापेमारी कर करीब आधा दर्जन युवक एवं युवतियों को संदिग्ध हालत में हिरासत लिया. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

दरअसल इस मामले पर स्थानीय पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बताया जा रहा है समस्तीपुर स्टेशन रोड स्थित अमित रेस्ट हाउस में काफी दिनों से संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता था. इसी बीच अचानक बुधवार की दोपहर भारी मात्रा में पुलिस बल को देखकर स्थानीय लोग सकते में आ गए. कुछ देर बाद पता चला कि अमित रेस्ट हाउस में नगर थाना सहित अन्य थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर करीब आधा दर्जन युवक एवं युवतियों को अपने गिरफ्त में ले लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही.

बता दें कई बार स्थानीय लोगों ने होटलों में चल रहे देह व्यापार की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायतों के बाद पुलिस तो आती थी पर किस परिस्थिति में वापस भी चली जाती थी ये किसी से छिपा हुआ नहीं था, अब कार्रवाई हुई है लेकिन पुलिस ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया कि गिरफ्तार हुए लोग देह व्यपार में संलिप्त थे या प्रेमी युगल थे.