बिहार के शिक्षा विभाग में एक बड़ा कांड हो गया है. शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को न केवल गर्भवती बना दिया, बल्कि उसकी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) भी स्वीकृत कर दी है. यह मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है.
पुरुष शिक्षक कों मैटरनिटी लीव के तहत 2 दिसंबर से 10 दिसंबर छुट्टी दी गई
यह घटना बिहार के वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के हसनपुर ओसती उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के साथ हुई. उन्हें मैटरनिटी लीव के तहत 2 दिसंबर से 10 दिसंबर छुट्टी दी गई. इसका खुलासा शिक्षा विभाग के पोर्टल से हुआ है. जहां यह उल्लेख किया गया है कि शिक्षक जितेंद्र कुमार मातृत्व अवकाश के कारण गैरहाजिर थे.
विभाग के अनुसार तकनिकी गड़बड़ी के कारण हुआ है ऐसा
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बिहार के शिक्षा विभाग को लेकर तरह-तरह के मजाक बनने लगे हैं. स्थानीय स्तर पर भी लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, मामला सामने आने के बाद विभाग ने अपनी गलती स्वीकार की है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी इसे तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए कहती हैं कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश नही मिलता है. यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण पोर्टल में दर्ज हो गया है.
लोग शिक्षा विभाग का बना रहे मजाक
जिस तरीके से एक टीचर को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दी गई है, उससे जिले के पुरुष शिक्षकों में आक्रोश भी है और हंसी ठिठौली करने का एक अनोखा मुद्दा मिल गया है। शिक्षा विभाग ने कमरे पर जाकर मीडिया से बात करने का अनुमति नहीं दी है नहीं तो टीचर ना जाने क्या-क्या बात मजाक में बोल रहे हैं।
सिर्फ महिलाओं को मिलती है मैटरनिटी लीव
मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर को मिलता है जो बच्चों को जन्म देने वाली होती है, उसे उसी समय विभाग की ओर से मैटरनिटी लीव दिया जाता है.
रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह