रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
जल्द ही पटना के लोगों के लिए मेट्रो दौड़ने वाली है पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कॉरिडोर-दो (पटना जंक्शन से न्यू आइएसबीटी वाया अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर) पर अंडरग्राउंड रूट का काम काफी तेजी से चल रहा है. इस रूट की अंडरग्राउंड खुदाई चार हिस्सों में बांटकर की जा रही है.
सबसे पहले इन जगहों पर चलेगी मेट्रो
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक पांच एलिवेटेड स्टेशनों के बीच ही सबसे पहले मेट्रो रेल को दौड़ाने की योजना है.
मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन को सबसे पहले शुरू करने की तैयारी है.
पटना में इन जगहों पर चलेगा मेट्रो
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं जिनमें कुल 24 स्टेशन होंगे। इनमें से 12 स्टेशन अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड होंगे। एलिवेटेड स्टेशनों में दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, पटना बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक, मलाही पकड़ी, जगनपुरा, रामकृष्णानगर और मीठापुर शामिल हैं। वहीं, अंडरग्राउंड स्टेशनों में रुकनपुरा, राजाबाजार, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विवि, मोईनुल हक स्टेडियम, राजेंद्रनगर और पटना जंक्शन शामिल हैं.
पटना में इतने किलोमीटर में दौड़ेगा मेट्रो
कॉरिडोर 1 की कुल लंबाई 17.93 किलोमीटर है जिसमें 7.39 किलोमीटर एलिवेटेड और 10.54 किलोमीटर अंडरग्राउंड है। कॉरिडोर 2 की कुल लंबाई 14.55 किलोमीटर है जिसमें 6.63 किलोमीटर एलिवेटेड और 7.92 किलोमीटर अंडरग्राउंड है।
सीएम नीतीश का है ड्रीम प्रोजेक्ट
हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के बाद मेट्रो अधिकारियों को काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। मेट्रो डिपो में ही मेट्रो ट्रेनों के ट्रायल, मेंटेनेंस एवं तकनीकी जांच आदि का काम होता है।