इस दिन से दौरेगी पटना में मेट्रो, सबसे पहले यहाँ चलेगी मेट्रो …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन चलने का सपना जल्दी पूरा होने वाला है. जिसकी तारीख भी सामने आ गयी है. इसके लिए नीतीश कुमार के कैबिनेट ने 115 करोड़ रूपये की स्वीकृति दें दी है.

15 अगस्त 2025 से पटना में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी.

15 अगस्त 2025 से पटना में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी. पहली ट्रेन मलाही पकड़ी से बैरिया तक चलेगी. सिग्नल का काम पूरा नहीं होने के कारण वॉकी टॉकी का सहारा लिया जाएगा. इस कारण उसकी रफ्तार औसत गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होगी. बिहार सरकार और डीएमआरसी ने 15 अगस्त 2025 से मेट्रो परिचालन को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है और इसके लिए जोर-जोर से काम किया जा रहा है.

पटनावासी पुणे में बनी मेट्रो ट्रेन से करेंगे आवागमन

जानकारी के अनुसार टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की ओर से निर्मित ट्रेन का पटना के प्राथमिक कॉरिडोर में इस्तेमाल किया जाएगा। जिसका निर्माण पुणे में किया जा रहा है।

सबसे पहले वॉकी-टॉकी के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा।

कॉरिडोर-टू में मेट्रो का आवागमन शुरू होने के बाद ही सिग्नल के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा। प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों पर वॉकी-टॉकी के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा। इससे मेट्रो की रफ्तार औसत गति 80 किमी प्रति घंटे से कम रहेगी।