मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू – मोनू गैंग के बिच विवाद थमने का नाम ही नहीं लें रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह फिर मोकामा में फायरिंग हुई है. जिससे लोग दहशत में है.गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार होने की पुलिस ने पुष्टि की है.
अनंत सिंह पर हमला करने वाला गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार
बता दें कि मोकामा में शुक्रवार की सुबह फिर से गोलीबारी की खबर आ रही थी. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू सिंह की गिरफ्तारी उसके घर के पास से की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू सिंह ने अनंत सिंह को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि 68 साल के अनंत सिंह 34 साल के सोनू से कैसे आगे निकल सकते हैं. सोनू सिंह ने अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा समझा देने की बात कही थी.
अनंत सिंह से मदद मांगने वालें पर फिर से हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार बीती रात बिहार के मोकामा में फिर से फायरिंग हुई है। जलालपुर नौरंगा गांव डुमरा में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। सोनू मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर फायरिंग हुई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है इससे पहले बुधवार 22 जनवरी को भी मोकामा में जमकर फायरिंग हुई थी।
क्या था मामला ?
मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा गांव बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा जब अनंत सिंह और उनके समर्थक यहां पहुंचे थे। बताया जाता है कि सोनू और मोनू की तरफ से अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर फायरिंग हुई। जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी फायरिंग की गई। करीब 60 से 70 राउंड हुई फायरिंग होने और कुछ लोगों के जख्मी होने बात सामने आई थी।