Nitish Kumar का पारा चढ़ा, महिला विधायक को किया अपमानित ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने तीखी बयान से सियासी पारा को गर्म कर दिया है. अक्सर कुछ ऐसा बोल जाते है जिसके चलते कई बार उन्हें सार्वजनिक माफ़ी तक मांगना पड़ा है.

वीडियो

जानिए विस्तार से 

बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया. हुआ ये कि विधानसभा में बोलने के दौरान नीतीश ने RJD पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने साल 2005 के बाद महिला को आगे नहीं बढ़ाया.

इस आरोप को लेकर जब RJD विधायक रेखा देवी ने प्रतिक्रिया देनी चाही तो नीतीश कुमीर ने उनसे कहा,’ अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो. हम कह रहे हैं चुपचाप सुनें.’ रेखा देवी ने मुख्यमंत्री के इस बयान को गलत बताया है. 

विधायक ने CM से कि माफ़ी कि मांग

महिला विधायक पर इस तरह के बयान को लेकर विपक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांफी की मांग की है. इसको लेकर रेखा देवी ने कहा,’ वह हम सबके मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्हें बोलने का तरीका होना चाहिए.’ रेखा देवी ने आगे कहा,’ महिला के साथ बोलने का एक तरीका होता है, लेकिन CM तो वह तरीका भूल ही गए हैं. महिला क्या है, आखिर वह कुछ नहीं है. धरती माता कौन है? बताइए महिला से कहते हैं कि वह कुछ नहीं जानती है. कैसे आ गई महिला, हर घर में मां, बहन और बेटी हैं.’