शनिवार की सुबह पटना में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पटना के महात्मा गाँधी सेतु पुल पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी की बस में बैठे यात्री में चीख – पुकार मच गया.
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक यह CNG बस मुजफ्फरपुर से पटना आ रही थी. महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 14 के निकट यात्री बस में अचानक आग गयी.आशंका जताई जा रही है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.पुल पर बस धू-धूकर जलने लगी. बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार यात्री बस उतरकर अपनी जान बचाई.
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है
इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. बस में आग लगते ही ड्राइवर ने बस कों तुरंत रोक दिया. उसके बाद यात्री बस से सुरक्षित उतर गये फिलहाल बस की आग बुझा दी गयी है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.