बिहार में कोई नहीं है सुरक्षित ! मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या

रिपोर्ट- रामरूप राय

बिहार के समस्तीपुर जिला के हलई थाना अंतर्गत डिहिया पुल के निकट अपराधियों ने मोरवा के मुखिया संघ के अध्यक्ष नारायण शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मुखिया के सीने में लगी थी, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही रात में उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी.

जानकारी के अनुसार, वनवीरा पंचायत के ही युवक रंजीत सहनी ने चार दिन पूर्व पारिवारिक विवाद में अपने शरीर मे आग लगा ली थी. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी थी. उसका डिहिया पुल के पास नून नदी किनारे दाह संस्कार हो रहा था. जिसमे मुखिया व मोरवा प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष नारायण शर्मा भी शामिल थे. बताया गया है कि दाह संस्कार के समय ही कुछ लोगों में विवाद हुआ. जिसमें मुखिया ने बीच बचाव किया था. उसी क्रम में एक युवक ने मुखिया पर गोली चला दी. जो उनके सीने में लगी गोली लगते ही मुखिया गिर गए. उसके बाद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया. तब परिजन शहर में ही एक निजी अस्पताल में ले गए. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मुखिया ने दम तोड़ दिया.

हलई थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुखिया को गोली मारने वाले युवक की पहचान हो गयी है. आरोपी युवक वनवीरा पंचायत का ही रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है.