रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार के अरवल में भाकपा माले नेता सुनील चंद्रवंशी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना किंजर थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव की है. कल ही पटना मे भाजपा नेता की हत्या कर दी गई थी.
दरअसल में सोमवार की शाम माले नेता सुनील चंद्रवंशी करपी बाजार से अपने घर आ रहे थे उसी क्रम में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में ताबड़तोड़ गोली मार के हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल लाई,जहां चिकित्सकों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया.
अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के द्वारा बताया गया कि अपराधियों द्वारा बदले की नीयत से गोली मारकर हत्या किया गया है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर परिजनों के फर्द बयान के आधार पर छापेमारी करने में जुटी है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.