नीतीश जी आपके बिहार में क्या हो रहा है ! थानाध्यक्ष ने उड़ाई शराबबंदी की धज्जियाँ ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

आये दिन बिहार पुलिस के नए मामले सामने नज़र आ रहे है कभी पुलिस खूद कों मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर रौब दिखाता है तो कही शराबबंदी वाले बिहार में खुद थानेदार ही शराब पीते नज़र आता है. 

कहाँ का है मामला 

बिहार के मोतिहारी जिले से सोशल मीडिया पर जमकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोतिहारी के नकरदेई थानाध्यक्ष शराब पीते नज़र आ रहे है.

शराब तस्करी कों रोकने की लगी थी ड्यूटी 

हैरत वाली बात ये है की जिस पुलिसकर्मी का यह वीडियो वायरल हो रहा है उसकी ड्यूटी भारत – नेपाल सीमा पर शराब तस्करी कों रोकने के लिए ही लगाई गयी थी. जबकि वह खुद शराब के नशे में वीडियो में नज़र आ रहा है. 

मोतिहारी के एसपी ने किया सस्पेंड 

वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी एसपी ने थानेदार कों निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है जाँच के बाद विभागीय करवाई का अनुशंसा करेंगे . इस मामले में डीएसपी ( रक्सौल ) कों 24 घंटे के अंदर मामले की जाँच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.