जिस इंजिनियर को करना था बर्खास्त उसका पैर पकड़ने के लिए सीएम नीतीश दौड़ पड़े…

अगर किसी निजी कंपनी का प्रोजेक्ट इंजीनियर तय समय में काम पूरा नहीं करता है तो किसी भी राज्य का सीएम उसे बर्खास्त करवा देगा या कंपनी से टेंडर वापस ले लेगा, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री इंजीनियर के पैर पकड़ने लगे. इस घटना के बाद नीतीश कुमार की सेहत को लेकर एक बार फिर चर्चा गर्म हो गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज का बुधवार को लोकार्पण किया है. लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना के पूरा होने में विलंब होने पर अपनी नाराजगी जताई और अधिकारियों से कहा कि कहिए तो आपकी पैर पकड़ लूं. इस दौरान नीतीश कुमार, इंजीनियर के पैर पकड़ने भी लगे, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सर ऐसा मत कीजिए. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी मुख्यमंत्री को ऐसा करने से रोका. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

कई बार ऐसा कर चुके है सीएम

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने ऐसा किया हो. इसके पहले भी राजस्व और भूमि सुधार विभाग के एक कार्यक्रम में उन्होंने जल्दी काम करने को लेकर एक आईएएस अधिकारी के सामने हाथ जोड़ दिए थे.

तेजस्वी ने सीएम को लाचार कहा

वहीं नीतीश कुमार की इस हरकत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे विश्व में इतना असहाय,अशक्त,अमान्य,अक्षम, विवश,बेबस,लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो?