नीतीश कुमार की फिसली जुबान महिलाओं से पूछा,पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी जी ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर शनिवार बेगूसराय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनता से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया की उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिलाएं बढ़िया कपड़ा पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही हैं –  नीतीश कुमार ( मुख्यमंत्री, बिहार )

बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी जी? अब कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही हैं और बोलती है कितना बढ़िया हैं. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब बहुत अच्छा हो गया है. अब कितना अच्छा लग रहा है. जब महिलाएं बढ़िया कपड़ा पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही हैं.

पहले भी महिलाओं पर दे चुके है बयान 

इससे पहले भी 5 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा था कि इन सबका चेहरा कितना बढ़िया दिख रहा है. ऐसा चेहरा किसा का देखते थे, अब कितना बढ़िया बोलती हैं. सीएम के बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने एक्स पर उनका वीडियो पोस्ट करते हुए निशाना साधा था.