अब मुखिया और सरपंच भी हो गये स्मार्ट मीटर के मुरीद …

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उड़ रहे तमाम अफवाहों को दरकिनार करते हुए बिहार वासियों ने इसे अपनाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि बिहार के दो करोड़ बिजली उपभोक्ताओं में से करीब 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवा लिया है। 

विधायक, मुखिया और सरपंच ने भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना शुरु कर दिया है.

साउथ बिहार में तो विधायक, मुखिया और सरपंच ने भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना शुरु कर दिया है, ताकि आमलोगों में भी इसे लेकर विश्वास बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

जानकारी के लिए बता दें बिहार विद्युत विनियाक आयोग ने लोगों को राहत देते हुए अप्रैल महीने से बिजली दर सस्ती करने की घोषणा की है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। जिनमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को सामान्य मीटर उपभोक्ताओं की तुलना में प्रति यूनिट 25 पैसे सस्ती बिजली मिलने लगी है। 

दो हजार या उससे ज्यादा बैलेंस बनाए रखने पर 6 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज तो मिलते है 

इसके बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वालों की संख्या में तेजी है। क्योंकि, बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर और भी कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं, जिनमें ऑनलाइन रिचार्ज पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त छूट, दो हजार या उससे ज्यादा बैलेंस बनाए रखने पर 6 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज तो मिलते ही हैं। पुराने बकाए पर ब्याज भी बंद हो जाते हैं औऱ उसे दैनिक आसान किस्तों में जमा किया जा सकता है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के क्या है फायदे ?

– स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को प्रति यूनिट 25 पैसे की छूट

– ऑनलाइन रिजार्ज पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट

– सिक्यूरिटी मनी पूरी तरह से माफ

– छह महीने तक ओवरलोड चलने पर कोई पैनाल्टी नहीं

– दो हजार रूपये से अधिक का बैलेंस बनाए रखने पर बैंक दर से ज्यादा ब्याज का लाभ

– पुराने बकाए पर कोई ब्याज नहीं

– आपातकाल में पुश बटन की सुविधा, जिसे 30 सेकंड तक दबाए रखने से तुरंत बिजली बहाल

बिहार के इन जनप्रतिनिधियों ने घरों में लगाया स्मार्ट मीटर 

तारापुर से विधायक राजीव सिंह, अरवल के परासी पंचायत के मुखिया मोहम्मद सरफराज, बिहार शरीफ के पारथो पंचायत की मुखिया कुमारी तृप्ति, कचहरिया की मुखिया शैलेंद्र प्रसाद यादव, थरथरी की मुखिया कुमारी अनिता सिन्हा, बक्सर जिले के नारायणपुर के मुखिया हरेंद्र चौहान, अरक पंचायत की मुखिया कलावती देवी, भोजपुर जिला के धनडिहा के मुखिया धीरेंद्र प्रताप सिंह, संदेश की मुखिया सोनम परवीन, मूंगेर जिले के महुली पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी, झिकुली पंचायत की मुखिया संजू कुमारी, लखीसराय के हलसी पंचायत की मुखिया कुमारी आभा, कैमूर के नुआव की मुखिया पुष्पा देवी, नवादा के विशुनपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार और रोहतास जिले के घुसिया खुर्द पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी समेत 100 से अधिक मुखिया, वार्ड समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष, बीडीसी और ब्लॉक प्रमुख ने अपने घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाए हैं।