अब ख़ाकी वर्दी में नहीं दिखेंगे ” सिंघम ” , राष्ट्रपति ने इस्तिफा किया  …

बिहार के सुपरकॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आइपीएस हैं।

पूर्णिया आईजी बनने के दो हफ्ते बाद दिया था इस्तीफा 

बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी थी. इस्तीफा देने से 2 हफ्ते पहले ही उन्हें तिरहुत रेंज से हटाकर पूर्णिया आईजी बनाया गया था. आईजी बनाए जाने के 2 हफ्ते बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.

कौन है IPS शिवदीप लांडे ?

29 अगस्त 1976 को महाराष्ट्र में जन्मे शिवदीप लांडे एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई अकोला से हुई। शेगांव स्थित श्री संत गजानन महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद शिवदीप UPSC की तैयारी में जुट गए। UPSC की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें भारतीय राजस्व विभाग में नौकरी मिली। हालांकि शिवदीप इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने दोबारा परीक्षा देने की ठानी। 2006 में UPSC की परीक्षा पास करने के बाद शिवदीप IPS ऑफिसर बने और उन्हें बिहार कैडर मिला।

पटना से ट्रांसफर हुआ था तो लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया था।

शिवदीप लांडे का सबसे चर्चित कार्यकाल पटना में सेंट्रल एसपी का रहा। सिटी एसपी रहते हुए उन्होंने राह चलते लड़कियां छेड़ने वाले मनचलों को खूब सबक सिखाया। इससे पटना की छात्राओं और महिलाओं ने खुद को सुरक्षित महसूस करना शुरू कर दिया। यहां तक कि लड़कियों के मोबाइल फोन में आईपीएस शिवदीप लांडे का नंबर भी सेव रहता था। उनका जब अररिया ट्रांसफर हुआ था तो लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया था।