रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के पूर्णिया लोकसभा से सांसद पप्पू यादव कों लगातार मिला रही हत्या की धमकी के बिच पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है.
धमकी देने में नहीं थी बिश्नोई गैंग की कोई भूमिका
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की निर्दलीय सांसद का चुनाव जीते पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को धमकी मामले में भोजपुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में कबूल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों द्वारा ही उन्हें धमकी देने का खेल खेला गया. आरोपी पप्पू यादव का समर्थक रहा है.
आपने ही लोगों ने रची थी साजिश
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सांसद पप्पू यादव के साथियों ने उसकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसे धमकाने की साजिश रची थी. इसके लिए आरोपी राम बाबू को 2 लाख रुपए और भविष्य में नेता बनाने का लालच दिया गया था. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.