पूरा थाना एक झटके में सस्पेंड, SHO समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

फुलवारीशरीफ थाना में तैनात एसएचओ सफीर आलम, आईओ एसआई रोहित कुमार रंजन और एसआई फिरोज अंसारी, सिपाही अर्जुन कुमार झा, मो. जाहिद आलम और मुकेश कुमार राय पर जांच चल रही थी। 

अपहरण केस में आरोपी क़ी हाजत में हुई थी मौत 

यह सभी 31 मार्च को अपहरण केस के आरोपी जितेश की पुलिस हिरासत में हुई मौत के आरोपी हैं। जांच के बाद राज्य मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई। 

मसूद हैदरी को फुलवारी शरीफ थाने की कमान सौंपी गई है।

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने मसूद हैदरी को फुलवारी शरीफ थाने का नया थानेदार बनाया गया है।