बड़ा रेल हादसा टला … लोको पायलट पर जान लेवा हमला

पटना – गया रेलखंड पर नदौल स्टेशन के समीप अज्ञात अपराधियों ने पटना – सिंगरौली एक्सप्रेस के वैक्यूम ठीक करने गए लोको पायलट पर जानलेवा हमला किया. लोको पायलट आशीष रंजन को हमले में चोट आयी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कुछ देर बाद सींगरौली एक्सप्रेस को सुरक्षित सींगरौली के लिए रवाना कर दिया गया है.

मौके पर जाँच के लिए GRP और RPF की दल – बल के साथ पहुंची . अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.