रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पटना के इस्कॉन मंदिर में मंदिर प्रबंधन समिति के दो गुटों में मारपीट हो गई. इस घटना में कई लोग चोट लगने से घायल हो गए. मारपीट के दौरान इस्कॉन मंदिर के बाहर में भगदड़ मच गई. घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं.घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
क्या है मामला ?
दरअसल मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोग आज आपस में भिड़ गए और उनके बीच यह मारपीट की घटना हुई. एक तरफ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष है तो दूसरे गुट में उपाध्यक्ष समर्थक. दोनों गुटों में बैठक बुलाई गई थी और बैठक में किसी बात कों लेकर विवाद बढ़ा मारपीट की घटना हुई. मारपीट के दौरान इस्कॉन मंदिर के बाहर में भगदड़ मच गई.
कई लोग जख्मी पुलिस दो 8-10 लोग हिरासत में
दो गुटों में हुई मारपीट से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गयी कई लोग जख्मी हो गए है. कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों गुटों के 8 से 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी किसी पक्ष ने केस दर्ज नहीं कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच पिछले कई महीनो से विवाद चल रहा था.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त करवाई
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि साक्ष्य के रूप में जो आएगा उसके आधार पर हम लोग गंभीर रूप से कार्रवाई करेंगे. अभी हम लोग मंदिर जाकर भी देखेंगे. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें हम लोगों ने इलाज के लिए भेजा है ताकि मेडिकल हो पाए. बाकी स्थिति सामान्य है.