पटना का ये बाजार अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगा, वजह पुलिस और छात्र है…

पटना शहर के नाला रोड स्थित फर्नीचर की सैकड़ों दुकाने हैं. बीते कल इन दुकानों पर छात्रों के समूह ने धावा बोल दिया. दुकानदारों के अनुसार विसर्जन जुलूस दिनकर गोलंबर से जैसे ही आगे बढ़ा, वैसे ही माइक से घोषणा हुई कि नाला रोड के दुकानदारों ने चंदा नहीं दिया है. यह ठीक नहीं है. उसके बाद दिनकर गोलंबर से लेकर दुर्गा मंदिर तक दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

घटना के विरोध में दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी की और रोड जाम कर दिया. दुकानदार सह भाजपा नेता विकास मेहता ने बताया कि घटना के विरोध में अनिश्चितकालीन नाला रोड की दुकानें बंद रहेंगी.