रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
जी हां मांझी है तो मुमकिन है क्योंकि गया में वर्षो से बहुप्रतिक्षित मांगे अब पूरी होने लगी हैं. आम बजट के दौरान विष्णुपद कॉरीडोर और महाबोधि कॉरीडोर बनाने की मांग पूरी हुई है अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि पितृपक्ष मेला को अंतराष्ट्रीय मेला का दर्जा प्राप्त होगा. मांझी की पोस्ट के बाद रहवासियों में खुशी की लहर है. लोग अब एक जुबान से कह रहे है मांझी है तो मुमकिन है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में मेले के लिए कई काम किए थे. जीतनराम मांझी ने बिहार में आस्था और देश- विदेश से जुड़े दो मेले पितृपक्ष मेला और सोनपुर मेला को राजकीय मेला घोषित किया था. राजकीय दर्जा मिलने के पहले मेला का कोई खास अस्तित्व नहीं था.
आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा मिलने के साथ ही पितृपक्ष मेला के आयोजन से गया जी के पर्यटन उद्योग को पंख लग जायेंगे. होटल, रेस्टोरेंट्स, कपड़े, पूजा सामग्री के अलावा अन्य व्यापार को भी गति मिलेगी. 2024 में मेले के दौरान ही लगभग 150 करोड़ का कारोबार हुआ था.