रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में मॉनसून अपने पूरे रूप में आ गया है। पिछले कुछ दिनों से राज्यभर में लगातार अच्छी बारिश होने से किसानों समेत आम लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।
बिहार में इस सप्ताह जमकर बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के बीच पटना से लेकर किशनगंज और औरंगाबाद से लेकर बांका तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिण बिहार के सभी जिलों में अगले 48 घंटे के भीतर झमाझम पानी गिरने की आशंका है।
24 घंटो में इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.पटना, सहरसा, मधेपुरा, नवादा, अररिया, मुंगेर, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर जैसे जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
पुरे बिहार में सक्रिय हुआ मनसून.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा मध्य पाकिस्तान से होते हुए मध्य राजस्थान, मध्य यूपी और पूर्वी बिहार से गुजरते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इसी कारण गुरुवार को पूरे बिहार में मानसून सक्रिय रहेगा.
बिहार आपदा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी क़ी
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है.
वर्जपात कों लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज हवा के साथ ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गया है, जिससे कई शहरों में झमाझाम बारिश होगी.