PK जायेंगे जेल अदालत ने दिया आदेश, जेल के अंदर जारी रखेंगे अनशन …..

सोमवार की तड़के सुबह पटना के गाँधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर कों कोर्ट ने उनके रुख को देखते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब प्रशांत किशोर को 14 दिन तक जेल में रहना पड़ेगा, जहां वह अपनी स्थिति को लेकर अनशन जारी रखेंगे। उनके समर्थकों का कहना है कि यह आंदोलन लोकतंत्र और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है।

क्या था मामला ?

बता दें विगत 4 दिनों से जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर पटना के गाँधी मैदान स्थित गाँधी मूर्ति के समिति BPSC परीक्षा में धांधली समेत अपने पांच सूत्री मांग कों लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए. सोमवार की तड़के सुबह उन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था.

अदालत के आदेश कों मानने से किया था इंकार 

अदालत के द्वारा लगाए गए शर्तों को भी अस्वीकार कर दिया, जिसमें यह कहा गया था कि वह किसी भी हालत में प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे और इसके लिए बांड भरेंगे। प्रशांत किशोर ने अदालत के फैसले के बाद कहा कि वह अपनी आस्थाओं और सत्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे, चाहे उन्हें जेल में रहना पड़े। जेल में रहते हुए उन्होंने अनशन करने का भी निर्णय लिया है, जो उनकी प्रतिबद्धता और न्याय के प्रति उनकी भावना को दर्शाता है।

अपनी मांग से नहीं करेंगे समझौता – प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर का यह कदम राजनीति और समाज में चर्चा का विषय बन गया है। उनके फैसले ने विरोधी दलों और समर्थकों के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न की हैं। प्रशांत किशोर ने यह स्पष्ट किया है कि वह किसी भी दबाव में आकर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहेंगे प्रशांत किशोर 

कंडीशनल बेल कों इंकार करने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा की जेल से ही आमरण अनशन जारी रखेंगे और अपनी मांग पर अडिग रहेंगे.