रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
विगत दिनों बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पीएम दरभंगा एम्स के शिलान्यास के दौरान शारदा सिन्हा को लेकर भावुक हो गए। मंच में अचानक बोलते – बोलते प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए..
शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है – पीएम मोदी
बता दें की विगत कुछ दिन पहले बिहार की स्वर कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा का दिल्ली एम्स में निधन हो गया. देश – विदेश के कई बड़े उद्योगपती, कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स में उनके सुपुत्र अंशुमान से बातचीत की थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स के शिलान्यास के दौरान दिवंगत स्वर कोकिला शारदा सिन्हा कों याद कर भावुक हो गए
मंच पर शारदा सिन्हा कों याद करते हुए कहा कि, “मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है”।
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान कों लिखा था पत्र.
बता दें कि, इसके पहले भी पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे को पत्र लिखकर शोक व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि, ‘आपकी माता श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। लोक परंपरा और जीवन के संस्कारों से जुड़े अपने गीतों से श्रीमती शारदा सिन्हा जी ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। मैथिली और भोजपुरी में अपनी सहज और खनकती आवाज में गाए लोकगीतों से उन्होंने जन-जन से हृदय को छुआ। लोकगीतों के अलावा फिल्मों में भी उनकी आवाज के जादू ने अनगिनत संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्हें पद्म पुरस्कारों सहित कई सम्मान मिले हैं। संगीत से जुड़े युवाओं को उनका अमूल्य मार्गदर्शन मिलता रहा।’