रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार में शराबबंदी कितनी सफल है इसका उदाहरण आज की घटना है. ऐसे तो जहरीली शराब से हजारों लोगो की मौत हो चुकी है. अब आम नहीं खास लोग की मौत जहरीली शराब से हो गई है. चिराग पासवान के पार्टी लोजपा (आर.) के दो नेताओं की मौत जहरीली शराब पीने से हो गया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने अब तक जहरीली शराब की पुष्टि नहीं की है.
बता दें बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में लोजपा (रामविलास) के दो नेताओं की मौत हो गई है. लोजपा (आर) पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. मौत लेकर परिजनों ने बताया है कि दोनों ने शराब पी थी, जिससे उनकी जान चली गई.
मामले को लेकर डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि डॉ. अमरजीत यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि ललितेश्वर पासवान का बिना पोस्टमार्टम कराये ही उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.