कौन कहता है बिहार में शराबबंदी है? हर महीने जहरीली शराब का कहर लोगों पर टूट रहा है ताज़ा मामला बिहार के सिवान जिले मे जहरीली शराब का कहर, दर्जनों लोग हुए बीमार, अब तक18 मौत 22 की हालत नाजुक बताई जा रही है. वही एक व्यक्ति पटना रेफर भी किया गया है. आंकरे और बढ़ेगी.
दो लोगों की हालत गंभीर
बता दे पूरा मामला सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव में बीती रात कुछ लोगों ने शराब पी थी, जिन लोगों की देर रात्रि से ही तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. जिसमें कई लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की जानकारी मिल रही है. वही अभी तक एक की मौत हो गई है. वही दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है और एक व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया है.
पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है
घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. जहरीली शराब से बीमार व्यक्तियों के अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें सीवान सदर अस्पताल में दो लोगों का इलाज चल रहा है. सीवान में इलाज जिनका चल रहा है उनका नाम शैलेश शाह और रामु राय जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं उनके परिजनों ने बताया कि वह देसी शराब रात में पिए थे उसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी जीनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मरने वालों कि संख्या 18 पहुँच गयी है, थानेदार और दो चौकीदारों को निलंबित
शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है। सीवान जिले के भगवानपुर हाट के चार गांवों में 11 लोगों की जान जा चुकी है, सिवान और सारण जिला कों मिलाकर दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं, जिनमें से 22 लोगों का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीवान के डीएम ने भगवानपुर हाट के थानेदार और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है।
डीएम और एसपी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा, SIT टीम गठित
सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार ने प्रभावित गांवों कौड़िया वैश्य टोली, खैरवां एवं माघर का दौरा किया और बीमार लोगों की खोजकर इलाज कराने को कहा है. सीवान एसपी ने एसआईटी गठित कर दी है. जिला प्रशासन ने जारी किया नंबर स्थित कों देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला कंट्रोल रूम का नंबर 06154-24 2008 जारी कर अपील की है कि यदि किन्हीं के पास घटना अथवा मृत व्यक्तियों के संबंध में कोई ठोस सूचना हो तो तुरंत इस नंबर पर दें।