बड़ा सवाल ? क्या नशे का करोबार करते थे जीतन सहनी, शराब के 38 पाउच मिले

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्या के बाद लगातार कई परते खुल रही है कल हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद SSP ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने देसी शराब के 38 खाली पाउच को भी बरामद किया है. हमलोग प्रथमदृष्टया शराब का सेवन मानते हुए सभी खाली पाउच को FSL को जांच के लिए भेजा जा रहा है. हर पहलु को गंभीरता से खंगाला जा रहा है.

वीडियो

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि घटना स्थल पर एक संदूक भी मिला, जिसमें से 23 कागजात बरामद किए गए हैं। इनमें दो जमीन के कागजात और शेष सूद के कारोबार से जुड़े दस्तावेज थे।उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल पर मिले 38 खाली पाउच को शराब के सेवन के संदेह पर जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि पाउच में शराब थी या पानी।

अपराधियों को रिमांड पर लेगी पुलिस 

एसएसपी रेड्डी ने आगे बताया कि काजिम अंसारी के बयान के अनुसार, यही चारों आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि हत्या में उपयोग किए गए हथियार की खोज जारी है और मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को रिमांड पर लेने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस कांड से संबंधित और जानकारी प्राप्त की जा सके और हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद किया जा सके।