बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर रात देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो अपराधी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.
क्या है मामला ?
दरअसल पटना पुलिस 6 अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस कों गुप्त सुचना मिली की ये अपराधी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके के हिंदूनी में छिपे हुए. पुलिस दल – बल के साथ इस इलाकें में छापेमारी शुरू कर दी.छापेमारी के दौरान, पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया। तभी अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें दो अपराधी मारे गए। जबकि 4 फरार हो गये.
बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे दोनों
मारे गए अपराधियों की पहचान नालंदा जिले के निवासियों के रूप में हुई है। मुठभेड़ में दो अन्य अपराधी भी घायल हुए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, चार अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। घटनास्थल से पुलिस को कई खाली कारतूस और कुछ पिस्तौल भी मिले हैं।
मुठभेड़ के दौरान SI घायल
मुठभेड़ के दौरान दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को भी गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया