एक तरफ जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर विगत 2 जनवरी से पटना के गाँधी मैदान में अपनी 5 सूत्री मांगो कों लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए है तों दूसरी तरफ उनके पार्टी के नेता पर EOU ( आर्थिक अपराध इकाई ) छापा पड़ा है
क्या है मामला ?
दरअसल जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर एक और कारण से सुर्खियों में आ गये हैं। कारण उनसे जुड़ा एक शख्स है, जिसके ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है। इसकी शख्स की पहचान मोतिहारी के पतौरा निवासी नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। नीरज कुमार जनसुराज के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे है. नीरज बड़े जमीन कारोबारी हैं। इनका ईंट भट्ठा भी है। शनिवार सुबह जब आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया।
बेउर जेल के अधीक्षक से जुड़ा है मामला
नीरज के ठिकानों पर ईओयू की रेड के पीछे की कहानी आज बेऊर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर हुए छापेमारी से जुड़ी है। बताया गया कि विधु कुमार मोतिहारी जेल अधीक्षक भी रहे हैं, इसी दौरान उनकी पहचान नीरज कुमार सिंह से हुई थी। धीरे-धीरे नीरज तत्कालीन जेल अधीक्षक के करीबियों की लिस्ट में शामिल हो गये। इसके बाद जेल अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा तो जांच हुई। इसकी चपेट में नीरज कुमार सिंह भी आ गए। नीरज कुमार सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़ें हैं तो लोगों चर्चा करने लगे।
इसके बाद सोशल मीडिया पर नीरज कुमार सिंह की प्रशांत किशोर के साथ वाली तस्वीर भी वायरल होने लगी। सोशल मीडिया पर लोग इस करवाई के बाद कई तरह के सवाल उठा रहे है. फिलहाल इस मामले पर प्रशांत किशोर का कोई बयान सामने नहीं आया है.