प्रशांत किशोर ने बेल लेने से किया इंकार, कोर्ट में बोले मुझे जेल ….

BPSC 70वीं परीक्षा रद्द समेत अपनी पांच सूत्री मांग कों को लेकर पटना के गाँधी मैदान में अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट ने तो जमानत दे दी लेकिन वो कोर्ट की शर्त मानने को राजी नहीं हैं. प्रशांत को आज यानी रविवार को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया था. इसके कुछ देर बाद सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई. कोर्ट ने 25000 रुपये के निजी मुचलके पर पीके को जमानत दी.

मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए – प्रशांत किशोर 

जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कोर्ट में कहा की मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए. एसडीजेएम कोर्ट ने कंडीशनल बेल दिया. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि आगे से ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े. पीके बेल बॉन्ड भरने को राजी नहीं हैं. ऐसे में उनके वकील शिवानंद गिरी का कहना है कि बॉन्ड नहीं भरने की स्थिति में पीके को जेल जाना पड़ सकता है.

कब और क्यों हुई थी गिरफ्तारी ?

बता दें  की जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर BPSC 70वीं परीक्षा पेपर लीक विवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से पटना के गाँधी मैदान में गाँधी मूर्ति के निचे आमरण अनशन पर बैठे थे. पुलिस ने आज सुबह उन्हें गांधी मैदान से पहले हिरासत में लिया और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया. पीके पर पुलिस ने जबरन धरना देने का आरोप लगाया. पीके जहां धरना दे रहे थे, वहां इस पर रोक लगाई गई थी.