छात्र नेता कृष्णा पटेल ने सरकार से की ऐसी मांग जिससे हर कोई हो जायेगा खुश

विश्व युवा दिवस पर राजधानी पटना मे पूर्ववर्ती छात्र -युवा समागम के तहत छात्रों का जुटान हुआ. पूर्ववर्ती छात्र -युवा समागम के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सरकार से बड़ी मांग रखी है साथ ही लोकनायक जयप्रकाश नारायण 122 वीं जयंती पर गोल्डेन जुबली पर्व मनाने का ऐलान किया है.

कृष्णा पटेल ने कहा कि सन 1974 छात्र आंदोलन के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के 122 वीं जयंती और ऐतिहासिक छात्र आंदोलन के 50 वें वर्षगांठ का जश्न एक साथ आगामी अक्टूबर 2024 के महीने में “गोल्डन जुबली पर्व “ के रूप में मनाने की विधिवत घोषणा करते हैं.

वही छात्र -युवा नौजवानों को राजनीति के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में नियमित छात्र संघ चुनाव सुनिश्चित कराने, नियमित शैक्षिक सत्र, शोधार्थी छात्र-छात्राओं का शोध प्रबंध समय सीमा के अंदर पूरा कराने, वार्षिक खेलकूद, कला- संस्कृति सहित अन्य स्टूडेंट वेलफेयर कार्यक्रमों को राज्य स्तरीय तरंग और एकलव्य जैसे आयोजनों को पुनः क्रियान्वित कराने, छात्राओं की विशेष सुरक्षा दृष्टिकोण के लिए महिला सेल का गठन करना, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा छात्र कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को जागरुक कर लाभान्वित कराना, बिहार में बढ़ती अप्रत्याशित उच्च साक्षरता दर के साथ उच्च साक्षर युवा बेरोजगारों की बढ़ती संख्या और उनकी हो रही हकमारी को लेकर बिहार में “डोमिसाइल नीति लागू” कराने, विभिन्न खेल संघों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ आवाज बुलंद कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन सुनिश्चित कराने, लोकतंत्र के लिए घातक बनते नेपोटिज्म को राजनीति की मुख्य धारा से उखाड़ फेंकना और जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर आम छात्र- युवाओं को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ना का काम करेंगे.

पत्रकार बंधुओ के सपरिवार रहने के लिए आवास, नियमित पेंशन एवं 10 लाख का जीवन गारंटी योजना बहाल कराने , देश के वीर शहीद नौजवानों की बेवाओं को वीर वधू कि उपाधि देकर समाज में सम्मान दिलाने एवं उनके बच्चों को उचित लालन-पालन,शिक्षा – दीक्षा के लिए संपूर्ण देखभाल योजना बहाल कराने, आर्थिक रूप से कमजोर व असहाय वर्ग के बच्चियों को सामूहिक विवाह कराने, बाल – विवाह , दहेज -प्रथा, उत्पीड़न,जैसी अन्य जटिल छात्र -युवा एवं जन समस्याओं को निराकरण के लिए अनुशासनात्मक एवं संवैधानिक तरीके से यह संस्था प्रयासरत रहेगी। वहीं बांग्लादेश की वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था जात-पात उच्च- नीच की भेदभाव से ऊपर उठकर छात्र – युवाओं की जमात पर बात करेगी, देशभक्ति की जमात पर बात करेगी और वर्तमान सामाजिक विचारधारा को पाटकर छात्र -युवा समागम सबों को एक सूत्र में बांधकर एक नई सामाजिक क्रांति फैलाएगा।

इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्र -युवा समागम के संस्थापक सचिव रोहित कुमार, उपाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश, मुख्य सदस्य अनंत कुमार, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, गौतम पटेल, आदित्य कुमार, अजीत पटेल, वरीय भाजपा कार्यकर्ता परशुराम शर्मा सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे.