कैदी को “मन किया” तो मलद्वार में डाली पाइप

रिपोर्ट- डेस्क

कैदी जेल से भागने के लिए कई जुगाड़ करते है, लेकिन गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी को मन किया तो अपने मलद्वार में पाइप डाल लिया.

बरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला विचाराधीन कैदी हत्या के प्रयास मामले में चनावे मंडल कारा में बंद है. रविवार को उसने अपने मलद्वार में एक पाइप डाल लिया. उसके बाद उसने पाइप को खुद से निकालने की कोशिश की, तब पाइप और भी अंदर की ओर चला गया. जिससे उसकी परेशानी बढ़ने लगी. पीड़ित ने इसकी सूचना मंडल कारा कर्मियों को दी. जिसके बाद उसका इलाज मंडल कारा में मौजूद अस्पताल में डॉक्टर से करवाया गया, जिसके बाद वहां के डॉक्टर ने तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद एक्सरे कराने की सलाह दी. जिसके बाद उसका Xray कराया गया. एक्सरे में साफ नजर आ रहा कि रीढ़ के पास एक लंबा पाइप के आकार जैसा कुछ है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पाइप की लंबाई करीब 7 इंच है और मोटाई एक इंच से कम की है. बरहराल पीड़ित का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है.