जन वितरण विक्रेता अपनी लंबित मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गये है. सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बिहार के विभिन्न जिलों जन वितरण विक्रेताओं ने अपनी लंबित मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए है.
पीडीएस सिस्टम में बिचौलियों का जमावड़ा हो गया है
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसेशियन के प्रदेश महामंत्री दयानंद प्रसाद ने बताया कि सरकार के लापरवाही रवैए के कारण आज पीडीएस सिस्टम में बिचौलियों का जमावड़ा हो गया है जिसके कारण भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण विक्रेता की स्थिति बद से बदतर हो गया है।
ज़ब तक मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
जब तक सरकार लंबित मांग कमीशन में दम नहीं 30 हजार से कम नहीं , अनुकंपा में उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त हो , वितरण के समय हैंडलिंग लॉस सहित सूत्री मांग पर विचार नहीं करते है तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बिहार के विभिन्न जिलों जन वितरण विक्रेताओं ने अपनी लंबित मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए है.
अंबिका यादव एवं महेंद्र पंडित, सुरेन्द्र सिंह , अरविंद शर्मा , सुनील कुमार, बैजनाथ शर्मा , रवि कुमार अशोक यादव, श्याम किशोर मिश्रा , घनश्याम प्रसाद , मुसाफिर सिंह, दिलीप कुमार, दशरथ पासवान , शशि कांत , राजेश कुमार सहित जन वितरण विक्रेता अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुए है.