पटनावासियों के आगे झुका ‘पुष्पा’, अल्लू बोले- मैं कभी नहीं भूलूंगा ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

रविवार का दिन पटनावासियों लिए खास रहा . वो इसलिए, क्योंकि जिस ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म के आने का इंतजार वो सालों से कर रहे थे, इसी साल 5 दिसंबर रिलीज होने जा रही है. लेकिन इससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर रिलीज किया. हजारों की तादाद में फैन्स इस मैदान में मौजूद थे. 

दर्शकों को नियंत्रण करने में पुलिस के छूटे पसीने

पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पूरा मैदान भीड़ से पटा हुआ था. इस दौरान भीड़ को संभालने में बिहार पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करना पड़ा. एक वक्त ऐसा भी आया जब पुलिस और फैंस दोनों आमने सामने आ गए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. ‘‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 17 दिन शेष हैं. 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइ.”

पटनावासियों के प्यार के आगे झुक गया पुष्पा – अल्लू अर्जुन 

फ़िल्म अभिनेता जैसे ही मंच पर आये. भीड़ से फैंस पुष्पा – पुष्पा कहकर नारे लगाने लगे. अल्लू का स्वागत स्टेज पर जोरो-शोरों से हुआ. अल्लू ने फैन्स का धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि ‘पुष्पा’ आजतक नहीं झुका. पर पटना के प्यार के आगे झुक गया पुष्पा. फ्लावर नहीं, वाइल्ड फायर हूं मैं. टूटी-फूटी हिंदी बोलने के लिए अल्लू अर्जुन ने माफी भी मांगी. इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में बोलना शुरू कर दिया.

पुष्पा की श्रीवल्ली ने कहा – नमस्ते पटना 

अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी साउथ की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने नमस्ते पटना कहकर अभिवादन स्वीकार किया। कहा कि पुष्पा की श्रीवल्ली आप सबको प्रणाम करने आई है। पटना में इस फिल्म को लॉन्च करने आई हूं। दो तीन साल की मेहनत के बाद इसे पूरी दुनिया बेचने जा रही हूं। पांच दिसंबर का इंतजार कर रही हूं। परिवार के साथ देखने जाइएगा न। दर्शक दीर्घा के उठे शोर के बाद रश्मिका ने फ्लाइंग किस देते हुए आई लव यू पटना कहा।