धू-धू कर जला रावण ! बुराई के प्रतीक का अंत, जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा गाँधी मैदान ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दशहरा, विजयादशमी के दिन रावण दहन के साथ ही धूमधाम और उल्लास के साथ संपन्न हो गया. पटना के गांधी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम चला. इस दौरान रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले धू-धूकर जले. इस दौरान लाखों की भीड़ गांधी मैदान में जुटी थी. 

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन 

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भगवान श्रीराम एवं भ्राता लक्ष्मण की आरती उतारने के बाद रावण दहन कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ. इसके साथ ही भारी आतिशबाजी शुरू की गई. आतिशबाजी के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज रहे थे. इसके बाद मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण के पुतले में आग लगाई गई. रावण दहन के बीच लोगों में काफी उत्साह रहा. इस तरह अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक का यह पर्व संपन्न हो गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अधिकारी रहे मौजूद 

मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेर्कर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय नारायण, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, दशहरा कमिटी के सदस्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.