बिहार के सियासत में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान से सियासी पारा गर्म हो गया है. उन्होंने जहानाबाद में NDA कों औकात दिखाने की बात कही थी. इस पर उनके बेटे मंत्री संतोष सुमन ने फिजूल बताया है. सुमन इस बयान के बाद मांझी और संतोष सुमन के बिच खटपट की ख़बर आ रही है.
क्या है मामला ?
दरअसल केंद्रीय मंत्री और हम संरक्षक जीतन राम मांझी के एक बयान ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है. केंद्रीय मंत्री ने एनडीए में HAM के साथ धोखा होने की बात कही. उन्होंने रविवार कों जहानाबाद में कहा कि एनडीए ने लगातार उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को कमजोर समझने की गलती की है.
बिहार में वो अपनी औकात दिखाएंगे – जीतन राम मांझी ( केंद्रीय मंत्री )
झारखंड और दिल्ली में जिस तरह से आपने हमको धोखा दिया वैसा धोखा यहां नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली के चुनाव में औकात देख कर लोगों को टिकट दिया गया था लिहाजा अब बिहार में वो अपनी औकात दिखाएंगे.
मांझी के बयान कों बेटे संतोष सुमन ने बताया फिजूल
एक तरफ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी NDA कों औकात दिखाने के बात कर रहे है तों दूसरी तरफ उनके बेटे मंत्री संतोष सुमन ने उनके बयान कों फिजूल बताया है. बता दें पटना में जब पत्रकारों ने मंत्री संतोष सुमन से NDA से नाराजगी से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. झारखंड और दिल्ली में सीट मांगने के सवाल पर HAM अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि देखिए झारखंड में हम कोई सीट नहीं मांगे थे. दिल्ली में हमारा प्रतिनिधिमंडल एक बना करके गया था. उनके (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष जी से मिलने के लिए. उसके बाद कोई वार्ता नहीं हुई है. हम दिल्ली-झारखंड में.कहीं कोई बात ही नहीं हुई है, इसलिए ये सब फिजूल की बात है.