पटना के इस्कॉन मंदिर में भगदड़ , पुलिस ने भक्तों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल …

रिपोर्ट  – राहुल प्रताप सिंह 

पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जन्माष्टमी के मौके पर पटना इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था. जैसे – जैसे शाम हो रहा था इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी पड़ी. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

मंदिर के प्रवेश द्वार पर बेकाबू हुई भीड़ 

शाम होते-होते इस्कॉन मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। मंदिर के अंदर भी पहले से ही काफी लोग मौजूद थे. जगह कम पड़ने लगी तो मंदिर प्रबंधन ने प्रवेश को नियंत्रित करने की कोशिश की। लेकिन लोगों की भारी भीड़ के आगे व्यवस्था लड़खड़ा गई। सभी श्रद्धालु जल्दी से जल्दी दर्शन करने के लिए बेताब थे और इसी चक्कर में धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

कई भक्त कों घायल होने क़ी सुचना 

प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हो गई कि धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को पीछे हटाना पड़ा। इस दौरान भीड़ में फंसे कई लोग गिर गए और उन्हें चोटें भी आईं।

पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी नहीं थे तैनात 

जिस तरह से भीड़ देर शाम लाखों क़ी संख्या में हो गयी उस स्थिति में प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल नहीं थे तैनात पिछले वर्ष क़ी तुलना में इस बार भक्तों क़ी संख्या में इजाफा हुआ है. भीड़ कों नियंत्रित करने के तमाम दावे फेल होते नज़र आ रहे है. 

पटना के एसएसपी ने कहा नहीं हुई है लाठीचार्ज 

पटना के एसएसपी ने कहा, ‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सबसे पहले श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करना है. महिला सुरक्षाकर्मियों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है, उन्होंने कहा, ‘कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं.’