रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार के औरंगाबाद जिले में शिक्षक को अपने छात्रा से प्यार करने की तालिबानी सजा मिली. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया फिर जमकर पिटाई की. इस दौरान ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ेम थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से छुप-छुपकर मिल रहे एक प्रेमी युगल जोड़ी को ग्रामीणों ने आज देख लिया जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी युगल जोड़े की शादी करवा दी, हालांकि मामला अंतरजातीय होने से घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ पुलिस ने शादी की सारी रस्म पूरी करवाई और नव दंपत्ति को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया.
थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि प्रेमी युगल जोड़े के साथ मारपीट के घटना की सूचना पर पहुंची और उन्हें ग्रामीणों से मुक्त करवाया. दोनों के उम्र का सत्यापन कर शादी कराई गई. इस मामले में प्रेमिका द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें मारपीट को लेकर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना की जांच-पड़ताल कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएंगी.
बता दें प्रेमी शिक्षक है जबकि प्रेमिका इंटर की छात्रा है. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे से प्रेम कर बैठे. इसके बाद प्रेम परवान चढ़ने लगा और दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे. आज ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर शादी करवा दी.