आ गया फ़ैसला प्रशांत किशोर जेल जायेंगे या मिलेगी बेल ?

BPSC 70वीं परीक्षा में धांधली समेत अपनी 5 सूत्री मांग कों लेकर पटना गांधी मैदान में अनशन कर रहे जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर को सोमवार कों तड़के सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया.

प्रशांत किशोर कों मिल गया बेल पर जुर्माना भरने कों तैयार नहीं है

बता दें की सोमवार के तड़के सुबह प्रशांत किशोर कों पटना पुलिस ने पटना के गाँधी मैदान से गिरफ्तार लिया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल कराकर प्रशासन कोर्ट में पेश की थी जहाँ उन्हें 25 हज़ार की निजी मुचलके पर बेल दें दी गयी है. पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद प्रशांत किशोर बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं हैं। पीके का कहना है कि जब उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है तो वे बॉन्ड क्यों भरे। हालांकि, वकील उन्हें समझाने में जुटे हैं।